सहारनपुर, जनवरी 28 -- सहारनपुर। देशभक्ति भी शिवभक्ति भी। सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर शिवलिंग को तिरंगे के रंग में श्रृंगार कर अपनी देशभक्ति और शिवभक्ति का परिचय दिया। चावल, रंग और देसी घी के मिश्रण से शिवलिंग को तिरंगा के रंग में रंगा गया। श्री राधाकृष्णा सनातन धर्म मंदिर में स्थापित शिवलिंग के श्रृंगार के लिए पहले करीब सवा दो किलो चावलों को रंगा गया। भगवान हनुमान जी को लगाए जाने वाले सिंदूर से चावलों को नारंगी रंग दिया गया और देसी घी के साथ चावलों पर रंग चढ़ाया गया और हरे चावल को खाने वाला फूड कलर हरे रंग से देसी घी के साथ रंगा गया । करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद शिवलिंग एक नए रुप में नजर आए। इसके बाद भगवान शंकर एवं नंदी महाराज को फूलों के साथ सजाया गया। श्रृंगार के बाद राष्ट्रगान कर प्रसाद वितरण किया गया। पंडित जी रोशन ...