मुरादाबाद, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस सोमवार को दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी परिसर में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे जनपद न्यायाधीश सैय्यद माऊज़ बिन आसीम व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया। इसके पश्चात बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश सैय्यद माऊज़ बिन आसीम व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश लारा जैगम उद्दीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की जबकि संचालन महासचिव कपिल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की आज़ादी ...