सुपौल, जनवरी 28 -- सुपौल। गणतंत्र दिवस पर रविवार मंडल कारा में जेल अधीक्षक मोतीलाल ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद निबंधन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष बंदी को सम्मानित भी किया। निबंध प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में प्रकाश कुमार पहले स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर क्रमश: संजीत कुमार और शंभू चौधरी रहे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: सुवीन कुमार, शंभू चौधरी और अशोक मिश्र को मिला। महिला बंदी में ज्योति कुमारी, संजना देवी और संजू देवी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। कारा परिसर की सफाई और रंग-रोगण के लिए मुकेश कुमार जबकि वार्ड की साफ-सफाई के लिए बंदी आशीष कुमार को पहला स्थान पर मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...