लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और शैक्षणिक संस्थानों में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने बरवाटोली चौक, मिशन चौक, नगर भवन, उर्सलाइन बीएड कालेज, उर्सलाइन कॉन्वेंट विद्यालय ,बलदेव साहू महाविद्यालय, गिरिराज शिशु सदन मध्य विद्यालय, आर.डी. साहू मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । मौके पर पूर्व रास सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की ताकत का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से देश की एकता, अखंडता और संविधान के सम्मान को बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के शिक्षक-छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता औ...