चतरा, जनवरी 28 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना में अपने निर्धारित समय पर थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम अंसारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित सैकड़ों लोगों को शपथ दिलाई गई कि हम अपने क्षेत्र में अफीम की खेती न करेंगे न करने देंगे । अफीम समाज के लिए एक अभिशाप है। इसके बाद थाना में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को थाना प्रभारी कासिम अंसारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिन पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया उनमें मुख्य रूप से आरक्षी राजेश कुमार, गृहरक्षक परशुराम कुमार, चौकीदार देवेन्द्र पासवान, दीपक कुमार चंद्रवंशी, सफाई कर्मी सुरेन्द्र डोम एवं अनुबंध पर कार्यरत सुनिल पासवान को पुरस्कृत किया गया है । इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा की उक्त कर्मी थाना में बेहतर एवं अच्छे कार्य करते हैं और थाना में सभ...