मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन मतदान दलों के सदस्य गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे। मतदान दल में शामिल पीठासीन पदाधिकारी सहित पीवन, पीटू एवं पीथ्री सेक्टर पदाधिकारी के आलावा एफएसटी, एसएसटी तथा निर्वाची पदाधिकारी को जिला निर्वाची पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा सम्मानित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर 2025 को मतदान तथा 14 नवम्बर 2025 को मतगणना कार्य निर्धारित है। गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने वाले में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तीन मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चयन कर गणतंत्र दिवस 26 ...