देवरिया, जनवरी 29 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। गणतंत्र दिवस के पर्व पर नृत्य के दौरान आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल होने पर एक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत कर दी। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा से स्पष्टीकरण मांगा है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। तरकुलवा कस्बा अंतर्गत एक प्राइवेट विद्यालय संचालित होता है। इसमें गणतंत्र दिवस के पर्व पर एक फिल्मी गीत पर एक व्यक्ति द्वारा एक लड़की के साथ डांस किया जा रहा था। इस बीच आपत्तिजनक हरकत की गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से वीडियो प्रसारित करने की शिकायत कर दी गई। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा विजय कुमार ओझा को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है...