सहारनपुर, जनवरी 28 -- गंगोह। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर प्रकाश जूनियर हाई स्कूल एवं उमा चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा रैली निकालकर संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के साथ ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं की टोलियां बनाकर रैली निकाली। रैली का हरी झंडी दिखाकर सपा प्रदेश सचिव चौ. रुद्रसैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महारानी लक्ष्मी बाई, स. भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मदर टेरेसा, सरोजिनी नायडू आदि के नाम की टोली रही। निदेशक मा. जयप्रकाश शर्मा, उमाशर्मा रहें। नामदेव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी संविधान रैली निकाली। एचआर इण्टर कालेज के स्काउट, एनसीसी केडिट और एनएनएस स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...