जामताड़ा, जनवरी 20 -- गणतंत्र दिवस पर नाला प्रखंड मुख्यालय में होने वाले ध्वजारोहण की समय-सारिणी जारी नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के लिए समय-सारिणी तय की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने की। मौके पर बीडीओ ने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार से गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम होते थे। उसी प्रकार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया जाना है। विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों के ध्वजारोहण की समय सारिणी जारी की गई। जिसमें सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8:30 बजे झंडा फहराने के पश्चात एल्डर्स क्लब में 8:35, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 8:40, सीएचसी में 8:45, बीआरसी में 8:55, वन...