जमशेदपुर, जनवरी 27 -- जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस पर साकची कालीमाटी रोड स्थित 'नमन' कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं, संगठनों और गुरुद्वारों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाओं की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने नशामुक्ति के महत्व पर जोर दिया और इस दिशा में एक सशक्त कदम उठाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज की नींव नशा मुक्त वातावरण में ही हो सकती है, और हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से ...