गंगापार, जनवरी 27 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देश के 76वें गणतंत्र दिवस को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों, संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। कई स्थानों में समारोहों का भी आयोजन किया गया। पूरा माहौल देशभक्तिपूर्ण रहा। नगर पंचायत फूलपुर में अध्यक्ष अमरनाथ यादव, टीटी ट्रेजर स्कूल में सैयद इलियास अहमद, घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय में विवेक सिंह, जवाहर लाल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में पंकज साहू, सत्यनारायण पीजी कॉलेज सिठौली में राम अवध यादव, सीआरएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में डा.धीरज मिश्र, जोगिया शेखपुर में जगदीश गुप्ता, सराय अब्दुल मलिक में यशवंत सिंह, गौतम बुद्ध महाविद्यालय धुर्रवा में मिट्ठू लाल मौर्या, सीएचसी फूलपुर में अधीक्षक डा.राकेश पांडेय ने राष्ट्रध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया। तन्मय कान्वेंट पब्लिक स्कूल महजुदवा में मुख...