छपरा, जनवरी 7 -- प्रशासन-पब्लिक के बीच होगा फैंसी फुटबॉल मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय अनुमंडल सभागार में बुधवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी समिति की बैठक में 26 जनवरी को भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, वहीं थाना मैदान में आयोजित राजकीय समारोह के दौरान झंडोत्तोलन व परेड के उपरांत विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा समारोह को जनसहभागिता से जोड़ने के उद्देश्य से अपराह्न 1 बजे से थाना मैदान में प्रशासन एवं पब्लिक के बीच फैंसी फुटबॉल मैच के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीओ निधि राज, डीएसपी नरेश पासवान, नगर के ईओ हरिश्चंद्र, सीओ अम्बपाल...