हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर नियमों को ताक पर रख एक ठेके से शराब ब्रिक्री करने का आरोप है। एसएसपी की सख्ती के बाद ठेका संचालक का लाइसेंस निरस्त करने और भारी जुर्माना लगाने के लिए डीएम और आबकारी विभाग को पत्राचार किया गया है। सोमवार को तिकोनिया क्षेत्र स्थित एक वाइन शॉप के आगे से शराब की बिक्री करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी तक पहुंचा तो उन्होंने डीएम और आबकारी विभाग को आरोपी ठेका संचालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की मांग को पत्र भेजा। साथ ही संचालक पर मनमानी करने के आरोप में भारी जुर्माना लगाया जाए। एसएसपी ने कहा कि इससे सरकार, पुलिस और प्रशासनिक अमले की छवि खराब हो रही है। एसएसपी ने पत्राचार में वायरल वीडियो की फोटो भी संलग्न किए हैं।

हिंदी हिन्दुस...