नई दिल्ली, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनसेवा सदन में दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ लंच किया। इस अवसर पर उन्होंने झुग्गी बस्तियों में होने वाले बुनियादी विकास कार्यों का शुभारंभ वहां रहने वाले लोगों से ही करवाया। इन बस्तियों के लिए करीब 327 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से 144 करोड़ रुपये के कार्य अवार्ड भी कर दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार झुग्गी में रहने वाले लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। पिछली सरकारों ने झुग्गीवासियों को केवल वोट बैंक की तरह देखा और उनके मन में डर बनाए रखा। लेकिन मौजूदा सरकार उन्हें सम्मान और बेहतर सुविधाएं देना चाहती है। इस विशेष ...