रांची, जनवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तावित झांकी प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सभी संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का प्रमुख आकर्षण झांकी प्रदर्शनी होती है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों तथा झारखंड की विशिष्ट पहचान को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करें और झांकियों की गुणवत्ता, विषयवस्तु एवं रचनात्मकता पर विशेष ध्यान दें। उपायुक्त ने ...