औरंगाबाद, जनवरी 24 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बीडीओ ने बताया कि इस बार झंडोत्तोलन की शुरुआत प्रखंड कार्यालय से की जाएगी, जहां सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 9.15 बजे, अंचल निरीक्षक कार्यालय में 9.20 बजे, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कार्यालय में 9.25 बजे, व्यापार मंडल में 9.30 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9.35 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 9.40 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9.45 बजे, पशु चिकित्सालय में 9.50 बजे, मदनपुर थाना परिसर में 10.00 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10.10 बजे, प्रोजेक्ट कन्या उ...