शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जनपद में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहड़ि, अशफाक उल्ला खां, नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि दी। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अभिवादन किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्प दिलाया। एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मा...