हापुड़, जनवरी 25 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गणतन्त्र दिवस को लेकर पुलिस अधिकारियों को जनपद में बेहतर कड़े सुरक्षा व्यस्वस्था करने के निर्देश दिए है। जनपद को तीन जोन और दस सेक्टरो में बाटा गया है। इसके अलावा तीन क्यूआटी की टीमें मुस्तैद रहेंगी। उन्होंने जनपद की सीमाओं और टोल प्लाजा पर सीओ के नेतृव्य में सघन चैकिंग कराने, स्थायी व अस्थायी चैक पोस्टो पर वाहनों की आकस्मिक चैकिंग करने के निर्देश दिये है। साथ ही चेतावनी दी है ,कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया की गणतंत्र दिवस पर जनपद हापुड़ में 20 तिरंगा यात्रा, 15 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होनें निर्देश दिए की जनपद की सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर सघन चैकिंग कराई जाए, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आवाजाही प...