जामताड़ा, जनवरी 28 -- कुंडहित, प्रतिनिधि।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंडहित में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, जिला परिषद सदस्या रीना मंडल,पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, इंस्पेक्टर मिनहाज अंसारी,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से एक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा के छात्राओं का प्रदर्शन निजी स्कूलों की छात्राओं से किसी भी तरह से कम नहीं है। कस्तूरबा के छात्राओं द्वारा जिस प्रकार बेझिझक प्रदर्शन किया गया। वह काबिले तारीफ है। उन्होंन...