बोकारो, जनवरी 28 -- चंद्रपुरा। गणतंत्र दिवस पर चंद्रपुरा व आसपास के ग्रामीण इलाके में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। डीवीसी मैदान में केंद्रीय विद्यालय, डिनोबिली स्कूल व डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई तरह की रंगांरग देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति की। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में प्राचार्य राजेश पांडेय के नेतृत्व में मनीषा एंड ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत सहित अन्य बच्चों द्वारा पुलवामा अटैक पर तथा खुशी एंड ग्रुप द्वारा भ्रूण हत्या पर लघु नाटिका व सृष्टि एंड ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई। यहां के बिरसा सशिविमं में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीआईएसएफ डीवीसी यूनिट के कमांडर/ डिप्टी कमांडर नकुल कुमार वर्मा ने क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया वहीं डिप्टी कमांडेंट फायर कैलाश यादव ने...