कटिहार, जनवरी 25 -- कटिहार कोढ़ा आगामी 77वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बिहार की मखाना आधारित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। मखाना लोकल से ग्लोबल की थाली में सुपरफूड थीम पर आधारित यह झांकी विशेष रूप से कटिहार जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रतीक है। मौके पर 'नेशनल मखाना उद्योग' के संस्थापक गुलफराज ने इसे सीमांचल के किसानों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के राजपथ पर मखाना की झांकी का चयन होना कटिहार के किसानों और उद्यमियों के लिए बड़े सम्मान की बात है। गुलफराज ने कहा कि मखाना उत्पादन में आज कटिहार जिला नंबर एक है और गुणवत्ता के मामले में भी हमारे किसानों ने नई मिसाल कायम की है। यह झांकी वैश्विक मंच पर कटिहार की ब्रांडिंग को और मजबूत करेगी। नेशनल मखाना उद्योग लगातार प्रयासरत है कि कटिहार के इस 'सुप...