पीलीभीत, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस पर सुबह आठ बजे से गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय को जूनियर बालक-बालिका वर्ग की खो- खो प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि जूनियर बालक-बालिका वर्ग क्रॉस कंट्री रेस और एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी। बैडमिंटन हॉल में जूनियर बालक-बालिका की प्रतियोगिता के अलावा पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस सुबह नौ बजे पांच किलोमीटर की कराई जाएगी। महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस तीन किलोमीटर की भी सुबह नौ बजे होगी। प्रतिभाग करने को आधार कार्ड और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...