शामली, जनवरी 24 -- शामली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका शामली द्वारा प्लास्टिक के तिरंगे के प्रयोग पर रोक लगाने को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में प्लास्टिक से बने तिरंगे झंडों का प्रयोग न होने दिया जाए। शनिवार को नगर क्षेत्र में संचालित दुकानों पर निरीक्षण किया गया। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि गणतंत्र दिवस पर केवल कागज या कपड़े से बने तिरंगे का ही प्रयोग करें। टीम द्वारा लोगों को यह भी समझाया गया कि प्लास्टिक युक्त तिरंगा न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के भी विपरीत है। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई तथा...