गाजीपुर, जनवरी 27 -- मरदह। गणतंत्र दिवस अवसर पर एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में आयोजित समारोह में भदोही जनपद में क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही भड़सर गांव निवासी गोपाल खरवार को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भदोही जनपद में कांस्टेबल पद पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को यह सम्मान मिला है। गोपाल खरवार वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। सात साल के कार्यकाल में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित होने की सूचना पर गांव लोगों सहित उनके पिता प्रमेष खरवार एवं परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...