भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एनएसएस की तरफ से दो स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड शिविर से भागलपुर लौट आए हैं। वे ग्वालियर में 10 दिवसीय कैंप का हिस्सा बने थे। कैंप का आयोजन पांच नवंबर से 15 नवंबर तक था। इसमें बीएन कॉलेज के सानू मिश्रा और ताड़र कॉलेज की मुस्कान कुमारी शामिल हैं। दोनों को टीएमबीयू के एनएसएस समन्वय डॉ. राहुल कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लगातार एनएसएस स्वयंसेवक टीएमबीयू का मान बढ़ा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...