पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका संध्या रानी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड सिविर 2025 के लिए हुआ। संध्या रानी ने आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर ग्वालियर मध्य प्रदेश में 5 से 14 नवंबर को आयोजित हुए पूर्व गणतंत्र परेड शिविर 2025 में पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व किया है। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, कुलसचिव डॉ.प्रणय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा तथा अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. रामदयाल पासवान ने संध्या रानी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड ...