नई दिल्ली, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस परेड सोमवार को आयोजित होगी। परेड को लेकर दिल्ली में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। कर्तव्य पथ के आसपास विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का पहरा है। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं, जो कई मार्गों पर रविवार शाम से ही प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है। साथ ही आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट सुझाए हैं। गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला तक जाएगी। यह भी पढ़ें- Happy Republic Day 2026 Wishes : 26 जनवरी पर भेजें गणतंत्र दिवस के टॉप 10 मैसेज इसके चलते रविवार शाम 6 बजे ...