कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शहर की वैष्णवी श्रीवास्तव भी हिस्सा लेंगी। पीपीएन कॉलेज की छात्रा व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवक वैष्णवी एक जनवरी से 30 जनवरी के बीच दिल्ली में लगने वाले शिविर में हिस्सा लेगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने वैष्णवी के साथ कार्यक्रम अधिकारी कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कृष्ण कुमार को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...