अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- नदी स्वच्छता,पर्यावरण प्रदूषण रोकने वाले विशिष्ट अतिथि बनेंगे, जलशक्ति मंत्रालय ने यूपी के जिलों से एक-एक नाम मांगे n नदी स्वच्छता व संरक्षण के लिए काम करने वालों में महिलाओं को प्राथमिकता n सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ अलीगढ़। 26 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली में होने वाली परेड में इस बार यूपी के 76 वाटर वारियर भी शामिल होंगे। नदी स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण रोकने वाले वारियर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जिलों से ऐसे लोगों के एक-एक नाम मांगे हैं। जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी है। गंगा-यमुना के दोआब में बसे अलीगढ़ में कभी 10 नदियां थीं, जिसमें पांच विलुप्त हो चुकी हैं। प्रदूषण व अतिक्रमण से पांच नदियां विलुप्त हो गईं। सबसे चिंताजनक हालत काली नदी की है। इसमें ...