पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर बिहार स्तरीय चयन शिविर मगध महिला कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अररिया कॉलेज अररिया के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में भाग लिया। इसमें अररिया कॉलेज के भोला कुमार राठौर, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, संध्या रानी, मुंशी लाल आर्या कॉलेज के प्रकाश किरन तथा मुस्कान कुमारी, पूर्णिया महिला कॉलेज की नीता कुमारी समेत कुल 7 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि जो स्वयं सेवक चयनित होंगे, वे क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा ...