लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर नई दिल्ली मे आयोजित परेड में सम्मिलित होने उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न कैडर की 14 लखपति दीदियां विशेष अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगीं। इनमें आत्मविश्वास, मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से आत्मनिर्भर बनी बिजनौर की ऋतु हलदर और सुमन रानी भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी इन सभी दीदियों का गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जाना उत्तर प्रदेश के लिए और खासतौर से स्वयं सहायता समूहों के लिए गौरव की बात है। उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन दीदियों को दिल्ली ले जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। बता दें कि ऋतु हलदर और सुमन रा...