रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फार्म खटीमा एवं 78 यूके बटालियन की दो एनसीसी कैडेट्स मनीषा उपाध्याय और अदिति थ्वाल का चयन आगामी 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। वहीं, एनसीसी कैडेट हर्ष पालीवाल का चयन विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है, जिसमें वे दिल्ली में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि सीमांत क्षेत्र से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में चयन और उत्तराखंड से राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए छात्र का चयन विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। चयनित कैडेट्स को डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, हरीश भट्...