नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए रक्षा मंत्रालय ने दर्शक दीर्घाओं का नामकरण नदियों के नामों जैसे गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र आदि से करने का फैसला किया है। अभी तक इनके नाम ए, बी, सी और फिर अंकों के साथ होते थे। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मौजूद व्यवस्था में वीआईपी कल्चर झलकता था लेकिन अब हर दर्शक खंड का नाम एक नदी के नाम पर होगा। इससे यह भाव खत्म हो जाएगा कि कोई खंड वीआईपी का है। उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीत होगा जबकि सेना की तैयारियों को बैटल ऐरे स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा। 77 हजार दर्शक परेड को देखने के लिए 77 हजार लोगों के बैठने के इ...