जमशेदपुर, मई 25 -- सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र देवऋषि कश्यप का चयन गणतंत्र दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) के लिए हुआ है। इसमें भाग लेकर वे झारखंड राज्य और अपने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाएंगे। हाल ही में जमशेदपुर में आयोजित एनसीसी शिविर में कुल 721 कैडेटों में से देवऋषि को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चुना गया। इसके अलावा उन्होंने आरडीसी और थल सैनिक शिविर के लिए चयन को आयोजित विशेष शिविर में सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन का पुरस्कार भी हासिल किया। यह चयन शिविर अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जिसमें कैडेटों के ड्रिल कौशल, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता और समग्र व्यक्तित्व का आकलन किया गया। सभी मानकों पर खरे उतरते हुए देवऋषि ने यह उपलब्धि हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...