देहरादून, जनवरी 29 -- देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर निकाली गई उत्तराखंड की 'सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। गुजरात की झांकी 'स्वर्णिम भारत: विकास और विरासत को पहला और उत्तर प्रदेश की झांकी महाकुंभ 2025- स्वर्णिम भारत विकास और विरासत को दूसरा स्थान मिला। उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिलने पर सीएम धामी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी ने कर्तव्य पथ पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उत्तराखण्ड की झांकी में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और यहां के साहसिक खेलों को बखूबी प्रस्तुत किया गया। राज्य सरकार की ओर से पर्यटकों को सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने को पूरे समर्पण के साथ...