गोपालगंज, जनवरी 24 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर शहर के मिंज स्टेडियम में शनिवार को परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का एसडीएम अनिल कुमार और एसडीपीओ प्रांजल ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परेड में शामिल पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विद्यालयों के दलों की ड्रिल का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने परेड में अनुशासन, समयबद्धता और आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं।एसडीपीओ प्रांजल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया कि स्टेडियम परिसर और आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। आपात ...