अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस विभाग में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने नवीन रिजर्व पुलिस लाइन छेरत स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। एसएसपी ने परेड की सलामी लेकर जवानों के टर्नआउट, अनुशासन और ड्रिल का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों की समीक्षा करते हुए रंगरुटों को अनुशासन, एकरूपता और समयबद्धता का विशेष महत्व समझाया। जवानों को टोलीवार ड्रिल कराई गई और परेड में बेहतर तालमेल के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस की परेड अनुशासन और गौरव का प्रतीक होती है, इसलिए प्रत्येक जवान पूरे मनोयोग से अभ्यास करे। परेड में विभिन्न थानों, शाखाओं, कार्यालयों, पुलिस ...