हरदोई, जनवरी 28 -- हरदोई। गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों की ओर से अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बनाई गई झांकी में कृषि विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला है। योजना में किसानों और खेती से संबंधित जानकारियों के साथ कई झांकियां सजाई गई थीं। दूसरा स्थान पशुपालन विभाग को मिला है, जिसमें निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने एवं उनकी देखभाल करने की योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं से संबंधित झांकिया थी। तीसरा स्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग को मिला। सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को जिलाधिकारी अनुनय झा व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...