चाईबासा, जनवरी 25 -- चाईबासा, संवाददाता। गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के पूर्व शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन केंद्र में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित रेनू की मौजूदगी में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परेड में शामिल प्लाटून द्वारा दोनों पदाधिकारियों को सलामी दी गई। इसके बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण तथा निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद परेड कमांडर की अगुवाई में मार्च पास्ट एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी की प्रस्तुति होगी। मुख्य कार्यक्रम के बाद दिन 10:20 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल ...