छपरा, जनवरी 24 -- छपरा। नगर प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह मे परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण शनिवार को सुबह में हुआ। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व सीनियर एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रुप से राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया। परेड की फाइनल रिहल्सल मे पुलिस बल के जवान शामिल थे।। डीएम ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे उत्साह के साथ सभी को मनाना चाहिए।इस दैरान डीडीसी लक्ष्मण तिवारी सदर एसडीओ नितेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में होगा। जिले में गणतंत्र दिवस से पहले इंटेलीजेंस ने आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है। मुख्य समारोह की सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद डीएम-एसपी कर रहे हैं। परसा थानाध्यक...