पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्कूल खेल स्टेडियम मैदान परिसर में तीन मैचों की गण्तंत्र दिवस क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन में बिहार अंडर 14, 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि यह प्रतियोगिता 35 -35 ओवर की खेली जा रही है। प्रतियोगिता में 15-15 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई है, ताकि बल्लेबाज , गेंदबाज की कौशल दिखा सके। आने वाले समय में टी -20 , टी -10 एवं टेनिस गेंदों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष व बिहार महिला क्रिकेट टीम पूर्व मैनेजर स्वाति वैश्यंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के द्वितीय मुकाबला का शुभारंभ किया। जिला स्कूल एनसीसी पूर्णिया के कप्तान हरिश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्ल...