फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ की उपस्थिति में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर दिशा निर्देश दिये गये। विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। तय किया गया कि सुबह सात बजे स्टेडियम से कैंट स्थित फायरिंग रेंज तक पांच किलोमीटर की क्रास कंट्री दौड़ होगी। सुबह 8 बजे सभी कार्यालयों में ध्वजवारोहण किया जायेगा और सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड आयोजित होगी। सुबह 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, 10:30 बजे फतेहगढ़ स्टेडियम से मुख्य मार्गो पर रूट मार्च, दोपहर 12 बजे जिला और केंद्रीय कारागार में फल वितरण होगा। इस दौरान सीडीओ ने बैठक में नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई, रंग रोगन कराये जाने के निर्देश दिये। 24 से 26 जनवरी ...