बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड को लेकर जिला पुलिस की ओर से गांधी स्टेडियम में एक सप्ताह से परेड की तैयारी चल रही है। इसमें शामिल पुलिस कर्मी व अधिकारी फूल ड्रेस में परेड को अंतिम रूप से देने में जुटे हैं। शनिवार को भी अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल का अंतिम रूप दिया। परेड के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्टेडियम में परेड कराने वाले विशेषज्ञों की टीम पूरी नजर रख रही है। खासकर महिला पुलिस कर्मी व अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास पुल...