बक्सर, जनवरी 24 -- पेज चार पर फ्लायर ------- उत्साह झंडा, टोपी और बैज की बढ़ी मांग, बच्चों में खासा उत्साह तिरंगे झंडे व देशभक्ति से जुड़ी सामग्रियों से सज गई दुकानें फोटो संख्या- 25, कैप्सन- डुमरांव के जंगल बाजार में तिरंगा सामग्री से सजी दुकान। डुमरांव, संवाद सूत्र। गणतंत्र दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे डुमरांव शहर के बाजारों में देशभक्ति का रंग और गहराता जा रहा है। शहर के स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड, जंगल बाजार सहित अन्य मंडियां इन दिनों तिरंगे झंडे और देशभक्ति से जुड़ी सामग्रियों से सजे नजर आ रहे हैं। दुकानों के बाहर लटकते छोटे-बड़े तिरंगे, तिरंगे रंग की टोपियां, बैज, दुपट्टे और गुब्बारे राह चलते लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। हर वर...