जामताड़ा, जनवरी 20 -- गणतंत्र दिवस को लेकर समाज कल्याण समिति की विशेष तैयारी बैठक संपन्न जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाज कल्याण समिति, जामताड़ा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक सह अधिविद्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर समाज कल्याण कार्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक झांकियां, देशभक्ति गीतों पर नृत्य, प्रश्नमंच प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जामताड़ा शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्थानीय डांस ग्रुप एवं एकेडमी से जुड़े कलाकार अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां द...