अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा। कलक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सफाई से लेकर रंगाई-पुताई कराई जा रही है। कर्मचारी सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं। कलक्ट्रेट परिसर की सफाई व घास आदि की कटाई में दर्जनभर से अधिक कर्मचारी जुटे हैं। भवन की रंगाई-पुताई संग प्रत्येक कक्ष की सफाई कराई जा रही है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में कलक्ट्रेट बिजली की झालरों की रोशनी से जगमगा उठेगा। 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम होंगे, शहीदों को नमन किया जाएगा। शहीद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूली बच्चे देशभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...