रांची, जनवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर रांची रेलमंडल में अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, विस्फोटक सामग्री की आवाजाही ट्रेनों के माध्यम से न होने पाए और सुरक्षात्मक कारणों से दिल्ली मार्ग की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग भी मंगलवार से बंद कर दी जाएगी। रांची स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस में सोमवार से दिल्ली मार्ग में चलने वाली ट्रेनों से पार्सल की बुकिंग 26 जनवरी तक के लिए नहीं ली गई। जबकि, अन्य शहरों के लिए सामान्य रूप से पार्सल बुकिंग ली जा रही हैं। वहीं, प्रयागराज में माघ मेला होने व स्टेशन में अनावश्यक रूप से सामानों, पार्सल की भीड़ न हो और सुरक्षात्मक कारणों से प्रयागराज रूट में चलने वाली छह ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद कर दी गई है। प्रयागराज का पार्सल माघ मेला की समाप्ति के बाद भेजा जाएगा। आरपीएफ को उपलब्ध करवाएं गए आध...