भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के प्रमुख बाजार से लेकर चौक-चौराहों पर तिरंगे की दुकानें सज गयी हैं। शनिवार को तिरंगे, बैज, रिबन, गले व माथे के पट्टे, स्टीकर और टेबल फ्लैग की जमकर बिक्री हुई। खरीदारी को लेकर खासा उत्साह बच्चों में देखने को मिल रहा है। वहीं दिनभर लोग देशभक्ति के प्रतीक सामानों की खरीदारी करते दिखे। विक्रेता राकेश कुमार और जीतू ने बताया कि बच्चों के बीच स्टिकर और बैलून वाले झंडों की खास डिमांड है। इधर, सरकारी व निजी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, पार्टी कार्यालय और प्रमुख झंडोत्तोलन स्थलों पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को इन सभी स्थानों पर धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...