मधेपुरा, जनवरी 26 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह दिखायी दे रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में देशभक्ति का रंग चंढ गया है। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा विभिन्न संस्थानों और स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बीएन मंडल स्टेडियम में होगा। पुलिस के जवान, स्काउट गाइड, एनसीसी और स्कूली बच्चे मार्च पास्ट करेंगे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में डीएम और एसपी परैड का निरीक्षण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विभिन्न स्कूलों में तैयारी की गयी है। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे शहर के मेन रोड में प्रभातफेरी निकालेंगे। इस दौरान आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस का उत्साह हर तरफ दिखायी दे रहा है। शह...