पाकुड़, जनवरी 24 -- पाकुड़। गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अब अपने पूरे परवान पर हैं। परेड पूर्व अभ्यास की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित एसपी अमरजीत बलिहार स्टेडियम से हुई, जबकि झंडोतोलन का मुख्य समारोह रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर परेड पूर्वाभ्यास के तीसरे दिन शुक्रवार को 11 प्लाटून ने परेड पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। पूरी प्लाटून का नेतृत्व परिचारी प्रवर खुशीलाल महतो द्वारा किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान जवानों में गजब का अनुशासन और जोश देखा गया। सभी प्लाटून ने तालमेल के साथ मार्च पास्ट किया और सलामी दी। प्लाटूनों में जिला जवान की कमान एस‌आई सुबोल कुमार दे ने संभाला, प्लाटून संख्या 2 का कमान अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने संभाला, जिला होमगार्ड के जवान का नेतृत्व अवर निरीक्षक आनंद साह किया,राज प्लस टू एनसीसी कैडेट्स ...